वाराणसी के सर्राफा बाजार में 11 नवम्बर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत स्थिर रही. बाजार में सोने का भाव 55850 रुपये रहा. 10 नवम्बर को भी इसका यही भाव था. वहीं 9 नवम्बर को इसकी कीमत 56250 रुपए थी. इसके पहले 8 नवम्बर को इसका भाव 54400 रुपए था. जबकि 7 नवम्बर को इसकी कीमत 56500 रुपए थी. इसके पहले 6 नवम्बर को इसका भाव 56650 रुपए था.
ये है 24 कैरेट सोने का भाव22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो शनिवार को इसकी कीमत भी स्थिर रहा. बाजार में सोने का भाव 59385 रुपए रही. इसके पहले 10 नवम्बर को भी इसका यही भाव था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया की नवम्बर के इस सप्ताह में लगातार सोने के भाव गिरने के बाद अब इसके कीमतों में ठहराव आया है.
संबंधित खबरें
चांदी 800 रुपये महंगासोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो शनिवार को इसकी कीमत 800 रुपए प्रति किलो के उछलकर 77000 रुपये हो गई. इसके पहले 10 नवम्बर को इसका भाव 76200 रुपए था. वहीं 9 नवम्बर को इसकी कीमत 76500 रुपये थी. इसके पहले 8 नवम्बर को इसका भाव 77500 रुपये था. वहीं 7 नवम्बर को इसकी कीमत 78200 रुपये थी. इसके पहले 6 नवम्बर को इसका भाव 78000 रुपए था. वहीं 4 और 5 नवम्बर को इसकी कीमत 77000 रुपए थी.